Santa Singh goes into an electrical goods store, you know one of these stores that sells fridges, TVs etc. Santa walks up to the salesman, points and says,
“I want to buy this TV.”
The salesman say, “Sorry, we do not sell anything to surds.”
So Santa goes away and comes back two hours later after having a haircut, points and says, “I want to buy this TV.”
The salesman once again replies, “Sorry, we do not sell anything to surds.”
Santa goes away again and comes back two hours later with his beard and moustache also shaved, points and says, “I want to buy this TV”.
The salesman once again replies, “Sorry, we do not sell anything to Surds, Why are you wasting your and my time? Don’t come back in the shop again!” Santa says sheepishly,
“OK, you do not sell to Surds. But tell me how did you figure out that I was a surd even after I had shaved my hair, mustache and beard. The salesman replied, “Because that TV you want to buy is actually a microwave oven.”
Secret of a happy married life by a man
Once X asked Y, "What is the secret behind your happy married life?"
Y said, "You should share responsibilities with due love and respect to each other. Then absolutely there will be no problems."
X asked, "Can you explain?"
Y said, "In my house, I take decisions on bigger issues where as my wife decides on smaller issues. We do not interfere in each other's decisions." Still not convinced,
X asked Y "Give me some examples"
Y said, "Smaller issues like which car we should buy, how much amount to save, when to visit home town, which Sofa, air conditioner, refrigerator to buy, monthly expenses, whether to keep a maid or not etc are decided by my wife. I just agree to it"
X asked, "Then what is your role?"
Y said, "My decisions are only for very big issues. Like whether America should attack Iraq, whether Britain should lift sanction over Zimbabwe, whether to widen African economy, whether Sachin Tendulkar should retire etc. Do you know one thing, my wife NEVER objects to any of these".
Y said, "You should share responsibilities with due love and respect to each other. Then absolutely there will be no problems."
X asked, "Can you explain?"
Y said, "In my house, I take decisions on bigger issues where as my wife decides on smaller issues. We do not interfere in each other's decisions." Still not convinced,
X asked Y "Give me some examples"
Y said, "Smaller issues like which car we should buy, how much amount to save, when to visit home town, which Sofa, air conditioner, refrigerator to buy, monthly expenses, whether to keep a maid or not etc are decided by my wife. I just agree to it"
X asked, "Then what is your role?"
Y said, "My decisions are only for very big issues. Like whether America should attack Iraq, whether Britain should lift sanction over Zimbabwe, whether to widen African economy, whether Sachin Tendulkar should retire etc. Do you know one thing, my wife NEVER objects to any of these".
Tapori SMS (Hindi)
Bole to ekdum jhakas style propose marne ka,
Yun ghoor ke kya dekhti hai, Maardalegi kya?
Dil dena hai to de, Rakh ke achaar dalegi kya?
------------------------------
Munna bhai: Circuit ye valentine day kaun sa din hai?
Circuit: Simple bhai aajkal valentine day ‘Kiss Day’ ko kahete hai.
------------------------------------------
Tum apun ko itna sms karta hai..
Apun ko reply karneko majbur karta hai..
Kya iske peeche koi plan hai..
Ya auro ki tarah tum bhi apun ka fan hai..
------------------------------------------
Munna bhai: Abe circuite bata, agar bina dato ka kutta kate to kya karne ka?
Circuite: simple he na bhai, bole to bina sui k 14 injection lagane ka.
------------------------------------------
God puchha “kidhar jaane ka maangta?” Swarg ya narak?
Apun bola narak.
Maloom kyon?
Tum saala dost log udharich milega. Bole to jidhar tum, woich apna swarg hoga.
------------------------------------------
Kya mamu apun ki yaad nahi aa reli kyaa?
Kya apun hi tere ko aise jhakas msg bhejta rahenga kya?
Bole to tu bhi ek-do rapchik msg chipka dal!
------------------------------------------
Apun dono ka dosti 1dum jhakz hona mangta hai,
Jhakz bole to,apun hira 2 moti, Apun sabji 2 roti,apun pani 2 tanki,
Apun tarzan 2 monkey.
------------------------------------------
Apun ek sher bolega, Choro Taraf Chand fenkrela hai light, Boleto ho gayeli hai night, Band karne ka tube light, Aur soneka tight, Boleto, Bye Good Night..
Yun ghoor ke kya dekhti hai, Maardalegi kya?
Dil dena hai to de, Rakh ke achaar dalegi kya?
------------------------------
Munna bhai: Circuit ye valentine day kaun sa din hai?
Circuit: Simple bhai aajkal valentine day ‘Kiss Day’ ko kahete hai.
------------------------------------------
Tum apun ko itna sms karta hai..
Apun ko reply karneko majbur karta hai..
Kya iske peeche koi plan hai..
Ya auro ki tarah tum bhi apun ka fan hai..
------------------------------------------
Munna bhai: Abe circuite bata, agar bina dato ka kutta kate to kya karne ka?
Circuite: simple he na bhai, bole to bina sui k 14 injection lagane ka.
------------------------------------------
God puchha “kidhar jaane ka maangta?” Swarg ya narak?
Apun bola narak.
Maloom kyon?
Tum saala dost log udharich milega. Bole to jidhar tum, woich apna swarg hoga.
------------------------------------------
Kya mamu apun ki yaad nahi aa reli kyaa?
Kya apun hi tere ko aise jhakas msg bhejta rahenga kya?
Bole to tu bhi ek-do rapchik msg chipka dal!
------------------------------------------
Apun dono ka dosti 1dum jhakz hona mangta hai,
Jhakz bole to,apun hira 2 moti, Apun sabji 2 roti,apun pani 2 tanki,
Apun tarzan 2 monkey.
------------------------------------------
Apun ek sher bolega, Choro Taraf Chand fenkrela hai light, Boleto ho gayeli hai night, Band karne ka tube light, Aur soneka tight, Boleto, Bye Good Night..
A Big Responsibility
An old lady had always wanted to travel abroad.
Since she was getting on in years, she thought
she would really like to do so while she was still able.
Until now, she'd never even been out of the country,
so she began by going in person to the Passport Office
to obtain her first passport. "You must take the loyalty oath first," responded the passport clerk. "Raise your right hand, please.
" The old gal raised her right hand. "Do you swear to defend the Constitution of the United States against all its enemies,
domestic or foreign?" was the first question.
The little old lady's face paled and her voice trembled
as she asked in a small voice, "Uhhh... all by myself???"
Since she was getting on in years, she thought
she would really like to do so while she was still able.
Until now, she'd never even been out of the country,
so she began by going in person to the Passport Office
to obtain her first passport. "You must take the loyalty oath first," responded the passport clerk. "Raise your right hand, please.
" The old gal raised her right hand. "Do you swear to defend the Constitution of the United States against all its enemies,
domestic or foreign?" was the first question.
The little old lady's face paled and her voice trembled
as she asked in a small voice, "Uhhh... all by myself???"
Mini Skirt
One day, at a bus stop there was a girl who was wearing a skintight miniskirt.
When the bus arrived and it was her turn to get on, she realized that her skirt was so tight she couldn't get her foot high enough to reach to step.
Thinking it would give her enough slack to raise her leg,she reached back and unzipped her skirt a little. She still could not reach the step. Embarrassed, she reached back once again to unzip it a little more. Still, she couldn't reach the step. So, with her skirt zipper halfway down, she reached back and unzipped her skirt all the way. Thinking that she could get on the step now, she lifted up her leg only to realize that she still couldn't reach the step. So, seeing how embarrassed the girl was, the man standing behind her put his hands around her waist and lifted her up on to the first step of the bus. The girl turned around furiously and said, "How dare you touch my body that way, I don't even know you!" Shocked, the man says, "Well, ma'am, after you reached around and unzipped my fly three times, I kinda figured that we were friends."
When the bus arrived and it was her turn to get on, she realized that her skirt was so tight she couldn't get her foot high enough to reach to step.
Thinking it would give her enough slack to raise her leg,she reached back and unzipped her skirt a little. She still could not reach the step. Embarrassed, she reached back once again to unzip it a little more. Still, she couldn't reach the step. So, with her skirt zipper halfway down, she reached back and unzipped her skirt all the way. Thinking that she could get on the step now, she lifted up her leg only to realize that she still couldn't reach the step. So, seeing how embarrassed the girl was, the man standing behind her put his hands around her waist and lifted her up on to the first step of the bus. The girl turned around furiously and said, "How dare you touch my body that way, I don't even know you!" Shocked, the man says, "Well, ma'am, after you reached around and unzipped my fly three times, I kinda figured that we were friends."
गिफ्ट
एक महिला अपनी कंपनी की तरफ से दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लंदन जा रही थी। प्रस्थान वाले दिन उसने अपने पति से पूछा - तुम्हारे लिए लंदन से क्या लाऊं ?
पति ने शरारत भरे अंदाज में कहा - एक अंग्रेज लड़की ले आना !
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप चली गई।
दो सप्ताह बाद जब पत्नी लौटकर आई तो पति उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचा ।
पति ने पूछा - कैसी रही तुम्हारी यात्रा ?
पत्नी ने जवाब दिया - बहुत अच्छी ।
पति ने फिर शरारत के अंदाज में पूछा - तुम कहकर गईं थीं कि मेरे लिए कुछ लाओगी पर तुम्हारे साथ तो कुछ दिख नहीं रहा ?
पत्नी ने पेट पर हाथ फिराते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया - ले आई हूं न! यह अंग्रेज तो है, पर लड़की ही है, यह जानने के लिए कुछ महीने इंतजार करना पड़ेगा .....
पति ने शरारत भरे अंदाज में कहा - एक अंग्रेज लड़की ले आना !
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप चली गई।
दो सप्ताह बाद जब पत्नी लौटकर आई तो पति उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचा ।
पति ने पूछा - कैसी रही तुम्हारी यात्रा ?
पत्नी ने जवाब दिया - बहुत अच्छी ।
पति ने फिर शरारत के अंदाज में पूछा - तुम कहकर गईं थीं कि मेरे लिए कुछ लाओगी पर तुम्हारे साथ तो कुछ दिख नहीं रहा ?
पत्नी ने पेट पर हाथ फिराते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया - ले आई हूं न! यह अंग्रेज तो है, पर लड़की ही है, यह जानने के लिए कुछ महीने इंतजार करना पड़ेगा .....
ईमान दारी
एक चोर एक घर में चोरी करने गया। तिजोरी पर लिखा था - तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है। 123 नंबर लंगाकर सामने वाला लाल बटन दबाओ, तिजोरी खुल जाएगी।
जैसे ही चोर ने बटन दबाया, अलार्म बजने लगा और पुलिस आ गई।
जाते-जाते चोर ने घर के मालिक से कहा - आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया
जैसे ही चोर ने बटन दबाया, अलार्म बजने लगा और पुलिस आ गई।
जाते-जाते चोर ने घर के मालिक से कहा - आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया
नही है नही है
संता अपने खेतों पर गया हुआ था। वहां कुंए की जगत पर बैठे एक मेंढ़क से उसकी बहस हो गई।
मेंढ़क - तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है, नहीं है, नहीं है ..... और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूद गया ।
संता - अरे नहीं है तो नहीं है पर इसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ......
मेंढ़क - तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है, नहीं है, नहीं है ..... और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूद गया ।
संता - अरे नहीं है तो नहीं है पर इसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ......
ब्रेक ठीक करुगा
एक अंधेरी रात में‚ एक छोटे शहर के बाहर स्थानीय रासायनिक संयंत्र में आग लग गयी। बहुत जल्दी आग चारों तरफ फैल गयी और दूर दूर के अग्निशामक विभागों में खतरे की घंटी बजने लगी।एक घंटे तक आग से जूझने के बाद कम्पनी का अध्यक्ष अग्नि दल प्रमुख के पास पहुंचा और उससे कहा‚"हमारे सभी गुप्त फार्मूले संयंत्र के बीच में एक वॉल्ट में बंद हैं। उन्हें बचाना ही है। मैं 50000 रू . दूंगा‚ उस इंजिन कंपनी को जो उसे बचा कर लाएगी।"
जैसे ही अग्निदल प्रमुख ने यह सुना उसने सभी व्यक्तियों को बचाव कार्य में और तेजी लाने का आदेश दिया। दो घंटे बीत जाने के बाद संयंत्र के अध्यक्ष ने राशि बढ़ाकर 1 लाख कर दी। तभी दूर एक लंबा सायरन सुनायी दिया और एक और अग्निशामक ट्रक नजर में आया। यह एक स्थानीय अग्निशामक दल था‚ जिसमें सभी व्यक्ति 65 साल से अधिक उम्र के थे।
सब को हैरत में डालते हुए वो छोटा सा दल सीधे संयंत्र के अन्दर घुस गया और ठीक बीच में पहुंच गया। दूर से बाकी लोगों ने देखा कि उन वृद्ध व्यक्तियों ने अपने उपकरण निकाले और आग बुझाने के प्रयास में इस तेजी और फुर्ती से जुट गये जैसा कि उन्होंने आज तक नहीं देखा था।
एक घण्टे की जबरदस्त मेहनत के बाद उन स्वयंसेवकों ने आग पर काबू पा लिया और गुप्त फार्मूलों को बचाने में सफल हो गये। खुश होकर संयंत्र अध्यक्ष ने घोषणा की कि उसने इनाम की राशि को दुगुना यानी 2 लाख कर दिया है और खुद व्यक्तिगत रूप से उसने हर स्वयंसेवक को धन्यवाद दिया। सभी को धन्यवाद देने के बाद उसने बचाव दल से पूछा कि इस धन से उनका क्या करने का इरादा है।
ट्रक के चालक सीथे उसकी आंखों में झांककर कहा‚"सबसे पहला काम तो इन ब्रेकों को ठीक कराना है।"
जैसे ही अग्निदल प्रमुख ने यह सुना उसने सभी व्यक्तियों को बचाव कार्य में और तेजी लाने का आदेश दिया। दो घंटे बीत जाने के बाद संयंत्र के अध्यक्ष ने राशि बढ़ाकर 1 लाख कर दी। तभी दूर एक लंबा सायरन सुनायी दिया और एक और अग्निशामक ट्रक नजर में आया। यह एक स्थानीय अग्निशामक दल था‚ जिसमें सभी व्यक्ति 65 साल से अधिक उम्र के थे।
सब को हैरत में डालते हुए वो छोटा सा दल सीधे संयंत्र के अन्दर घुस गया और ठीक बीच में पहुंच गया। दूर से बाकी लोगों ने देखा कि उन वृद्ध व्यक्तियों ने अपने उपकरण निकाले और आग बुझाने के प्रयास में इस तेजी और फुर्ती से जुट गये जैसा कि उन्होंने आज तक नहीं देखा था।
एक घण्टे की जबरदस्त मेहनत के बाद उन स्वयंसेवकों ने आग पर काबू पा लिया और गुप्त फार्मूलों को बचाने में सफल हो गये। खुश होकर संयंत्र अध्यक्ष ने घोषणा की कि उसने इनाम की राशि को दुगुना यानी 2 लाख कर दिया है और खुद व्यक्तिगत रूप से उसने हर स्वयंसेवक को धन्यवाद दिया। सभी को धन्यवाद देने के बाद उसने बचाव दल से पूछा कि इस धन से उनका क्या करने का इरादा है।
ट्रक के चालक सीथे उसकी आंखों में झांककर कहा‚"सबसे पहला काम तो इन ब्रेकों को ठीक कराना है।"
पुरूष महिलाओं से क्यों नहीं जीत सकते
अगर आप बहुत काम करते हैं‚ आपके पास उसके लिए समय ही नहीं है।
अगर आप अधिक काम नहीं करते‚ आप किसी काम के नहीं।
अगर वो उबाऊ एक ही तरह के काम वाली नौकरी कर रही है कम वेतन में‚ तो यह शोषण है।
अगर आप इस तरह की नौकरी कर रहे हैं‚ तो आपको यहां से तशरीफ ले जानी चाहिए और कहीं और बेहतर नौकरी ढूंढ़नी चाहिए।
अगर आप की पदोन्निति उससे पहले होती है‚ यह पक्षपात है।
अगर उसे आपसे पहले नौकरी मिलती है‚ तो यह समान अवसर है।
अगर आप रोते हैं‚ आप कमज़ोर हैं।
अगर आप नहीं रोते‚ आप असंवेदनशील हैं।
अगर आप उससे पूछे बिना कोई निर्णय लेते हैं‚ तो आप उसे कोई महत्व नहीं देते
अगर वो कोई निर्णय लेती है आपसे पूछे बिना‚ तो यह नारी की स्वतंत्रता है।
अगर आप अपने बदन का ख्याल रखते हैं‚ आप फालतू हैं
अगर आप नहीं रखते‚ आप ढीले किस्म के आदमी हैं।
अगर आप उसके लिए फूल खरीदते है‚ आप जरूर कुछ चाहते हैं।
अगर आप नहीं खरीदते‚ आप लापरवाह हैं‚उसका ध्यान नहीं रखते।
अगर आप अपनी उपलब्धियों पर गर्व करते है‚ आप अहंवादी हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करते‚ आप महत्वाकांक्षी नहीं हैं।
अगर उसे सिरदर्द है‚ वो थक गयी है।
अगर अपके सिर में दर्द है‚ आप उसे अब प्यार नहीं करते और ज़रूर किसी और के साथ चक्कर चला रहे हैं।
अगर आप अधिक काम नहीं करते‚ आप किसी काम के नहीं।
अगर वो उबाऊ एक ही तरह के काम वाली नौकरी कर रही है कम वेतन में‚ तो यह शोषण है।
अगर आप इस तरह की नौकरी कर रहे हैं‚ तो आपको यहां से तशरीफ ले जानी चाहिए और कहीं और बेहतर नौकरी ढूंढ़नी चाहिए।
अगर आप की पदोन्निति उससे पहले होती है‚ यह पक्षपात है।
अगर उसे आपसे पहले नौकरी मिलती है‚ तो यह समान अवसर है।
अगर आप रोते हैं‚ आप कमज़ोर हैं।
अगर आप नहीं रोते‚ आप असंवेदनशील हैं।
अगर आप उससे पूछे बिना कोई निर्णय लेते हैं‚ तो आप उसे कोई महत्व नहीं देते
अगर वो कोई निर्णय लेती है आपसे पूछे बिना‚ तो यह नारी की स्वतंत्रता है।
अगर आप अपने बदन का ख्याल रखते हैं‚ आप फालतू हैं
अगर आप नहीं रखते‚ आप ढीले किस्म के आदमी हैं।
अगर आप उसके लिए फूल खरीदते है‚ आप जरूर कुछ चाहते हैं।
अगर आप नहीं खरीदते‚ आप लापरवाह हैं‚उसका ध्यान नहीं रखते।
अगर आप अपनी उपलब्धियों पर गर्व करते है‚ आप अहंवादी हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करते‚ आप महत्वाकांक्षी नहीं हैं।
अगर उसे सिरदर्द है‚ वो थक गयी है।
अगर अपके सिर में दर्द है‚ आप उसे अब प्यार नहीं करते और ज़रूर किसी और के साथ चक्कर चला रहे हैं।
परिभाषाएं (Funny Definitions)
- नेता : वह शख्स जो अपने देश के लिये आपकी जान की कुर्बानी देने के लिये हमेशा तैयार रहता है।
- पड़ोसी : वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे ज्यादा समझते हैं।
- शादी : यह मालूम करने का तरीका कि आपकी बीबी को कैसा पति पसन्द आता।
- विशेषज्ञ : वह आदमी है जो कम से कम चीजों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानता है।
- ज्ञानी : वह शख्स जिसे प्रभावी ढंग से, सीधी बात को उलझाना आता है।
- सभ्य व्यवहार : मुंह बन्द करके जम्हाई लेना ।
- आमदनी : जिसमें रहा न जा सके और जिसके बगैर भी रहा न जा सके।
- राजनेता : ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।
- आशावादी : वह शख्स है जो सिगरेट मांगने पहले अपनी दियासलाई जला ले।
- नयी साड़ी : जिसे पहनकर स्त्री को उतना ही नशा हो जितना पुरुष को शराब की एक पूरी बोतल पीकर होता है।
- मनोवैज्ञानिक : वह व्यक्ति, जो किसी खूबसूरत लड़की के कमरे में दाखिल होने पर उस लड़की के सिवाय बाकी सबको गौर से देखता है।
- दूसरी शादी : अनुभव पर आशा की विजय।
- कूटनीतिज्ञ : वह व्यक्ति जो किसी स्त्री का जन्मदिन तो याद रखे पर उसकी उम्र कभी नहीं।
- अनुभव : भूतकाल में की गई गलतियों का दूसरा नाम ।
- अवसरवादी : वह व्यक्ति, जो गलती से नदी में गिर पड़े तो नहाना शुरू कर दे।
- कंजूस : वह व्यक्ति जो जिंदगी भर गरीबी में रहता है ताकि अमीरी में मर सके।
- अपराधी : दुनिया के बाकी लोगों जैसा ही मनुष्य, सिवाय इसके कि वह पकड़ा गया है।
- अधिकारी : वह जो आपके पहुंचने के पहले ऑफिस पहुंच जाता है और यदि कभी आप जल्दी पहुंच जाएं तो काफी देर से आता है।
- व्याख्यान : सूचना को स्थानांतरित करने का एक तरीका जिसमें व्याख्याता की डायरी के नोट्स, विद्यार्थियों की डायरी में बिना किसी के दिमाग से गुजरे पहुंच जाते हैं।
- समझौता : किसी चीज को बांटने का वह तरीका जिसमें हर व्यक्ति यह समझता है कि उसे बड़ा हिस्सा मिला।
- प्रश्न - कुत्ते शादी क्यों नहीं करते हैं ?
उत्तर - क्योंकि वे पहले ही कुत्ते की जिंदगी जी रहे होते हैं ....
एक नजर इधर भी (Funny Quotes)
- मित्र से उधार लेने के पहले सोचिये कि आपको किसकी जरूरत ज्यादा है - मित्र की या धन की ?
- मृत्यु आनुवांशिक बीमारी है।
- तन्दुरुस्ती वह चीज है जिससे आपको यह मालूम होता है कि साल का यही बेहतरीन वक्त है।
- कुछ फिल्मी सुन्दरियां मन्दिर में भी धूप का चश्मा पहनकर जाती हैं; उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं भगवान उन्हें पहचान कर ऑटोग्राफ न मांग बैठें।
- गरीबी अमीरों लिये एक पहेली है; समझ में नहीं आता कि लोगों को खाना चाहिये तो वे घण्टी क्यों नहीं बजा देते।
- आर्टस्कूल वह जगह है जहां लड़कियां हाईस्कूल और शादी के बीच का वक्त गुजारती हैं।
- अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।
- खुदा बेवकूफों को महफूज रखे, उन्हें खत्म न हो जाने दे; क्योंकि अगर वो न रहे तो समझदारों की रोजी मुश्किल हो जायेगी।
- अपनी आमदनी के अन्दर खर्च करो चाहे इसके लिये तुम्हें कर्ज ही क्यों न लेना पड़े।
- नाश्ते से पहले कुछ काम न करो; अगर नाश्ते से पहले कुछ करना ही पड़े, तो पहले नाश्ता करो।
- गरीबों को याद रखो, इसमें कुछ खर्चा नहीं होता।
- कई बीवियां रखने में एक फायदा है; वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
- खूबसूरत औरत आंखों के लिये स्वर्ग है, आत्मा के लिये नरक है, और जेब के लिये दिवाला है।
- आदमी की आधी जिंदगी उसके माता-पिता बिगाड़ देते हैं, बाकी आधी उसके बच्चे।
- बाबा आदम के जमाने से ही बेवकूफ बहुमत में रहते आये हैं।
- हर औरत को शादी करनी चाहिये- पर मर्द को हरगिज नहीं।
- दुनिया में तीन चीजें हैं जिन्हें औरतें नहीं समझतीं - आजादी, बराबरी और भाईचारा।
- मानवजाति का अन्त यह होगा कि आखिर एक रोज वह सभ्यता से घुट मरेगी।
- अगर बुरे लोग न होते, तो अच्छे वकील न मिलते।
- कुछ लोगों को खुश करने का एक ही तरीका है - आप फिसल कर गिर पड़ें।
- दुनिया में शायद ही कोई ऐसी सक्षम लड़की हो जो अपने को घर का काम करने में समर्थ समझती हो।
- सच्चा प्रेम भूत की तरह है - चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं।
- अगर ईश्वर न भी हो तो उसका आविष्कार कर लेना जरूरी है।
- कायर के एक लिये एक साहसिक कार्य खुला हुआ है और वह है - शादी।
- किसी ऐसे काम को कभी कल पर नहीं टालना चाहिये, जिसे आप परसों कर सकें।
- दुनिया में दो ही ट्रेजडी हैं : एक आप इच्छित वस्तु को पा न सकें; दूसरी उसे पा जायें।
- पत्ते अच्छे हों तो आदमी ईमानदारी से खेलना पसंद करता है।
- आदमी जवानी में सोचता है कि पैसा सबसे अहम चीज है और बुढ़ापे में यह हकीकत उस पर खुल जाती है।
- अगर आप किसी बार बार आने वाले दुष्ट से पिण्ड छुड़ाना चाहते हैं तो उसे कुछ पैसा उधार दे दीजिये।
- मां को अपने बेटे को आदमी बनाने में बीस बरस लगते हैं और एक अन्य महिला उसे बीस मिनिट में बेवकूफ बना देती है।
- काम दुनिया में सबसे बड़ी चीज है, इसलिये हमें चाहिये कि हमेशा कल के लिये भी रहने दिया करें।
- सयानी स्त्री, पुरुष से जो भी कुछ कहती है उसमें एक डली शकर मिला देती है और पुरुष जो कुछ कहता है उसे एक डली नमक के साथ ग्रहण करती है।
- महिलाओं के लिए राय : पुरुष के साथ खुश रहने के लिए उसे प्यार चाहे कम करें, समझने की कोशिश ज्यादा करें।
- पुरुषों के लिए राय : महिला के साथ खुश रहने के लिए उसे बेशुमार प्यार करें और समझने की कोशिश कतई न करें।
- जिंदगी 40 के पार शुरू होती है - गठिया वात, नजर की कमजोरी, याददाश्त कम होना आदि भी 40 के पार ही शुरू होते हैं।
- यदि आप पहली बार में सफल न हों, तो अपनी असफलता के सारे चिन्ह मिटा दें।
- यदि आप किसी को समझा नहीं पा रहे हैं, तो उसे उलझा दें।
- चूंकि प्रकाश की गति ध्वनि से तेज होती है इसलिए लोग तब तक अधिक सुन्दर प्रतीत होते हैं जब तक कि आप उन्हें बोलता हुआ न सुन लें।
- प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत होती है और कोई व्यक्ति अनिवार्य नहीं होता।
- महिलाएं हमेशा पुरुषों के भूलने की आदत से परेशान रहती हैं, जबकि पुरुष महिलाओं की याद रखने की आदत से पीड़ित ।
- अगर संगत से ही तमाम खूबियां आ जातीं तो गन्ने में उगने वाले पौधों में रस क्यों नहीं होता ?
- महिलाओं के दिल में एक खास कोना होता है, जिसे वे कभी किसी के साथ नहीं बांटतीं।
- जिसे मृत्यु कहते हैं, वह चीज है जिस पर लोग रोते हैं, फिर भी एक तिहाई जीवन सोने में गुजार दिया जाता है।
- पुरुषों के लिए जो बात निश्चित नहीं होती, महिलाएं उस पर तटस्थ रहती हैं।
- अपने शत्रुओं की गलतियों को क्षमा करके देखो ........ यह बात उन्हें ज्यादा तकलीफ पहुंचाएगी।
- यदि प्र्रत्येक चीज आपके रास्ते में आ रही हो तो समझ लीजिए कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
- इंसान को दिमाग खुला रखना चाहिये, पर इतना भी नहीं कि भेजा निकल कर बाहर ही गिर पड़े।
- नौकरी दो चीजों के लिए की जाती है - तनख्वाह और छुट्टियां
- शादी विवेक पर कल्पना की विजय है।
- पैसा सारी बुराइयों की जड़ है...... और इंसान को जड़ों की जरूरत हमेशा बनी रहती है।
- प्रत्येक दिन को अपना अंतिम दिन मानकर चलो ..... एक दिन तुम सही साबित हो जाओगे ।
- एक आशावादी सोचता है कि गिलास आधा भरा है, निराशावादी का विचार होता है कि गिलास आधा खाली है, पर एक यथार्थवादी जानता है कि वह आसपास बना रहा तो अंतत: गिलास उसे ही धोना पड़ेगा।
- जो सरकारी नहीं होता वही तो असरकारी होता है।
- दो प्रकार के पुरुष स्त्रियों को नही समझते - विवाहित और कुंवारे ।
- हर बच्चे का शिक्षण उसके पैदा होने के सौ बरस पहले शुरू हो जाना चाहिए।
- कुछ लोगों के पास सिवाय अनुभव के कुछ नहीं होता।
- बहुत से लोगों के पास चरित्र होता है, और कुछ नहीं होता।
- खुशी मुसीबत से भी बड़ी मुसीबत है।
- मौत की तरह शादी की भी कोई चिन्ता मत करो।
- शादी जवानी की एक भूल है - जो कि हम सबको करनी चाहिए।
- स्त्री प्रथम चुम्बन को याद रखती है जबकि पुरुष अन्तिम को भी भूल चुका होता है।
- बातचीत की कला का महान रहस्य है - खामोशी।
- तमाम धर्म यौनिक सवालों की दीवानावार परिक्रमा कर रहे हैं।
- व्याकरण की तरह जीवन में भी यह होता है कि - अपवादों की संख्या नियमों से भी बढ़ जाती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)