संता अपने खेतों पर गया हुआ था। वहां कुंए की जगत पर बैठे एक मेंढ़क से उसकी बहस हो गई।
मेंढ़क - तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है ।
संता - है ।
मेंढ़क - नहीं है, नहीं है, नहीं है ..... और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूद गया ।
संता - अरे नहीं है तो नहीं है पर इसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ......
No comments:
Post a Comment