गिफ्ट

एक महिला अपनी कंपनी की तरफ से दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लंदन जा रही थी। प्रस्थान वाले दिन उसने अपने पति से पूछा - तुम्हारे लिए लंदन से क्या लाऊं ?
पति ने शरारत भरे अंदाज में कहा - एक अंग्रेज लड़की ले आना !
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप चली गई।
दो सप्ताह बाद जब पत्नी लौटकर आई तो पति उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचा ।
पति ने पूछा - कैसी रही तुम्हारी यात्रा ?
पत्नी ने जवाब दिया - बहुत अच्छी ।
पति ने फिर शरारत के अंदाज में पूछा - तुम कहकर गईं थीं कि मेरे लिए कुछ लाओगी पर तुम्हारे साथ तो कुछ दिख नहीं रहा ?
पत्नी ने पेट पर हाथ फिराते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया - ले आई हूं न! यह अंग्रेज तो है, पर लड़की ही है, यह जानने के लिए कुछ महीने इंतजार करना पड़ेगा .....

No comments: